मोबाइल गेम बना जानलेवा: बिलासपुर में 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत…..

बिलासपुर–चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक बेहद दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। मोबाइल गेम खेलने की लत ने एक 14 वर्षीय किशोर की जान ले ली। मृतक की पहचान आदित्य लखवानी के रूप में हुई है, जो गेम खेलते हुए सड़क पर गिर गया था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिवार वालों के अनुसार, मंगलवार को आदित्य रोज की तरह मोबाइल में गेम खेलते हुए घर के पास टहल रहा था। गेम में डूबे होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल ज़मीन पर गिर पड़ा। चोट इतनी गंभीर थी कि अस्पताल ले जाने के बावजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आदित्य को मोबाइल गेम का अत्यधिक शौक था और वह लंबे समय तक स्क्रीन पर समय बिताता था।

इस हादसे ने बच्चों में बढ़ती डिजिटल लत और मोबाइल की निर्भरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो माता-पिता को बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने की आवश्यकता है। स्क्रीन टाइम सीमित करना और बच्चों को शारीरिक गतिविधियों से जोड़ना आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। चकरभाठा थाना प्रभारी के अनुसार, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना प्रतीत होती है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button