
ऑटोनोमस की मांग पर अड़ा डीपी विप्र कॉलेज….. एयू घेराव के दौरान छात्राएं बेहोश…..
बिलासपुर– डीपी विप्र कॉलेज को ऑटोनोमस दर्जा नहीं मिलने के विरोध में आज छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र संघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर केवल आश्वासन देने का आरोप लगाया।
इस दौरान करीब दो से तीन छात्राएं भूख हड़ताल के चलते बेहोश हो गईं, जिन्हें तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 6 दिन के भीतर कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा नहीं दिया गया तो प्राचार्य, स्टाफ और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के मुताबिक, कॉलेज को स्वायत्त दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार टालमटोल करता रहा। इससे छात्रों के भविष्य पर संकट गहराता जा रहा है। आज के प्रदर्शन में कुलपति की अनुपस्थिति से छात्र और अधिक नाराज़ दिखे। छात्र संघ का आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज़ होने के संकेत दे रहा है।