ट्रैफिक सुधार की पहल…. एसएसपी खुद उतरे सड़कों पर….

बिलासपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्वयं सरकंडा क्षेत्र का दौरा कर वहां के मुख्य चौक-चौराहों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी सीधे संवाद कर यातायात सुधार के लिए सुझाव मांगे।

एसएसपी के निर्देश पर एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे व उनकी टीम लगातार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि खमतराई चौक समेत कई व्यस्त इलाकों में यातायात दबाव बना हुआ है। ऐसे स्थानों पर स्टॉपर व बैरिकेड्स लगाकर यातायात को सुव्यवस्थित किया गया है। रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी गई और यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया गया।

बरसात के मौसम में अचानक भीड़ बढ़ने और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना के तहत चौक-चौराहों की मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर में लगातार बढ़ रहे वाहनों को देखते हुए ट्रैफिक सेंस और अनुशासन बनाए रखने की अपील पुलिस द्वारा सभी नागरिकों से की गई है।

बिलासपुर यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सिग्नलों और पुलिस निर्देशों का पालन करें ताकि शहर में सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button