12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा….

बिलासपुर –बिलासपुर जिले के नवागांव मचखंडा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, छात्रा ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब उसे लटका हुआ देखा तो तुरंत घटना की जानकारी सीपत थाना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, छात्रा पढ़ाई में अच्छी थी और व्यवहार में भी सामान्य थी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजन और ग्रामीण इस दुखद घटना से सदमे में हैं।

पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button