
बिजली संकट और दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, तिफरा विद्युत कार्यालय का किया घेराव…
बिलासपुर–कांग्रेस ने शुक्रवार को बिजली संकट और बढ़ती विद्युत दरों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने तिफरा स्थित विद्युत विभाग के मुख्यालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ जैसे विद्युत सरप्लस राज्य में भी लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम जनता खासा परेशान है।
कांग्रेस ने कहा कि गांवों के साथ-साथ शहरों में भी घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, किसानों का काम और व्यापारियों की रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। ऐसे समय में राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी करना जनता के हित में नहीं है। यह सीधे-सीधे लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि राज्य सरकार बिजली दरों को आधा करे और पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।