तालापारा में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर गंभीर आरोप……मोहल्लेवासियों ने की एसएसपी से कार्रवाई की मांग……

बिलासपुर– तालापारा क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला गरमा गया है। स्थानीय रहवासियों ने महिला के पति कारी बशीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि महिला के साथ मारपीट की गई, पेट में मारा गया, गला जलाया गया और बेल्ट से पीटा गया। इसके बाद महिला ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।

गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि महिला की मौत हो जाने के बावजूद अस्पताल ने उसे जीवित बताकर पति के हवाले कर दिया। इसके बाद पति शव को मुरादाबाद ले गया और कफ़न दफन कर दिया।

पड़ोसियों का कहना है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। FIR दर्ज न होने और जांच में देरी के विरोध में मोहल्लेवासी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपों की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button