
नहर किनारे चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा था युवक, मस्तुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार….
बिलासपुर–जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को बटनदार स्टील चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जुलाई 2025 को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मस्तुरी नहर के पास आम रास्ते में लोगों को चाकू दिखाकर भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही मस्तुरी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान योगेश चंद्राकर (उम्र 30 वर्ष), पिता मनहरण चंद्राकर, निवासी भिलाई (थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक बटनदार स्टील का चाकू बरामद किया गया है, जिसे गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।
पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक एल. सी. मोहले को दी गई थी। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर, सउनि धारा सिंह मरावी एवं आरक्षक अविनाश कश्यप की अहम भूमिका रही।
आरोपी को 18 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर 19 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।