
बटन वाला चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार….कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…….
बिलासपुर–आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को चाकू के साथ घूमते हुए पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंसा चौक टिकरापारा इमाम बाडा इमली झाड के पास बटन वाला लोहे का धारदार चाकू लेकर एक युवक घूम रहा है इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी युवक के पास से एक धारदार बटन वाला चाकू बरामद कर जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।कोतवाली पुलिस ने आरोपी शेख रमजान पिता शेख रहीम उम्र 24 वर्ष निवासी कंसा चौक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।