
मदरसा संचालक पर पत्नी की हत्या का आरोप…..मां ने लगाई न्याय की गुहार….
बिलासपुर– तालापारा निवासी गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और उसके बाद शव को चुपचाप उत्तर प्रदेश के मुजफ्फराबाद ले जाकर दफनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतका की मां यूपी से बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंची और अपनी बेटी की मौत को हत्या बताते हुए न्याय की मांग की। उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति मौलाना कारी बशीर और उसके परिजनों ने की है।
जानकारी के मुताबिक, मौलाना कारी बशीर तालापारा में एक मदरसा चलाता है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है। मोहल्लेवासियों के अनुसार मौलाना के मदरसा संचालिका से अवैध संबंध थे, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। 12 जुलाई की रात भी ऐसा ही विवाद हुआ, जिसके बाद महिला की चीख-पुकार सुनाई दी। पड़ोसियों का कहना है कि मौलाना और उसके भाइयों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की, फिर उसे ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया।
अगली सुबह पूरा परिवार घर से गायब मिला। मोहल्लेवालों द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि महिला का शव यूपी में दफना दिया गया है। 17 जुलाई को मोहल्लेवासियों ने सिविल लाइन थाना में मौलाना व परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अब मृतका की मां न्याय की गुहार लेकर बिलासपुर पहुंची है। उन्होंने मांग की है कि शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। मामला अब संवेदनशील मोड़ पर है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।