फर्जी UPI मैसेज दिखाकर मेडिकल दुकानदार से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में मेडिकल दुकानदार से ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, तन्मय देवांगन, फर्जी UPI मैसेज दिखाकर मेडिकल सामान खरीदता था और भुगतान किए बिना ही फरार हो जाता था।

मामला थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत सूर्या विहार निवासी तन्मय देवांगन (25 वर्ष) का है, जो मोबाइल पर फर्जी प्रेंक ऐप का उपयोग कर नकली पेमेंट मैसेज दिखाता था। 21 जुलाई को प्रार्थी चंद्रकांत साहू, निवासी राधाविहार, मोपका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक युवक उसकी मेडिकल दुकान से ₹1700 की वेट मशीन और शुगर स्ट्रिप्स खरीदकर नकली मैसेज दिखाकर चला गया। बाद में खाते की जांच करने पर भुगतान न मिलने की पुष्टि हुई।

सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने मोबाइल में फर्जी मैसेज जनरेट करने वाला ऐप डाउनलोड किया और मेडिकल दुकानों में ठगी की योजना बनाई। पुलिस ने उसके कब्जे से Vivo OnePlus 9 मोबाइल जब्त कर लिया है, जिससे फर्जी मैसेज भेजे जाते थे।

आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) BNS एवं 66(D) IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button