
झपटमारी कांड का खुलासा: 9 माह बाद सरकंडा पुलिस ने दबोचे दोनों आरोपी, मोबाइल किया बरामद……
बिलासपुर–जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौ महीने पूर्व हुए झपटमारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बहतराई इलाके में लोन सर्वे के दौरान एक युवक से मोबाइल झपटने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने झपटे गए विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है जिसकी कीमत करीब 8000 रुपये बताई गई है।
क्या था मामला……
4 नवंबर 2024 को सिरगिट्टी के नयापारा निवासी मनीष यादव नामक युवक ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनीष यादव यूनिटी स्माल फाइनेंस कंपनी में काम करता है और घटना वाले दिन वह कस्टमर का लोन फॉर्म भरने बहतराई गया था।
शाम करीब 5:30 बजे नाग-नागिन तालाब के पास, स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसकी जेब से विवो कंपनी का मोबाइल (जिसमें जियो का सिम: 7974411800 था) छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दो युवक स्कूटी से प्रगति विहार की ओर भागते हुए दिखाई दिए। हुलिए के आधार पर विजय बैरागी और कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे की पहचान हुई।
दोनों आरोपी काफी समय से फरार थे और सकुनत से भी गायब पाए गए। लंबे समय तक तलाश के बाद 28 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि आरोपी अपोलो चौक के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना सरकंडा की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटना स्वीकार की और झपटे गए मोबाइल की बरामदगी भी पुलिस ने सुनिश्चित की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों के नाम
1. कपिल उर्फ गोल्डी खाण्डे(22 वर्ष)
निवासी – सब्जी मंडी, मस्ताना मंदिर के सामने, चांटीडीह, थाना सरकंडा
2. विजय बैरागी (24 वर्ष)
निवासी – अटल आवास, प्रगति विहार, बहतराई, थाना सरकंडा