
अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई, 52 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार…..
बिलासपुर– जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। 5 अगस्त को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई में कुल 52.2 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे “चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान” के तहत यह कार्रवाई की गई।
कोटा थाना क्षेत्र की कार्रवाई
कोटा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 4, फिरंगीपारा में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में देशी शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर सीताराम प्रजापति (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 39 नग देशी प्लेन शराब, कुल 7.200 लीटर (कीमत ₹3120) जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रतनपुर थाना क्षेत्र की कार्रवाई
इसी दिन रतनपुर थाना पुलिस को ग्राम गोंदईया में खेत के पास एक झोपड़ी में कच्ची महुआ शराब के निर्माण की सूचना मिली। तत्काल टीम गठित कर दबिश दी गई, जहां सुनील साहू (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹9000) के साथ-साथ शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दोनों मामलों में जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 52.2 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹12,120 के आसपास बताई जा रही है।