
चाकूबाजी से युवक की मौत…..मोबाइल विवाद बना वजह…..आरोपी गिरफ्तार…
बिलासपुर– सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक बड़ी वारदात सामने आई, जिसमें युवक की मौत हो गई। घटना ज्वालीनाला पुल के पास मनोहर लॉज के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक साहू और आरोपी गणेश रजक के बीच मोबाइल के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान आरोपी गणेश ने दीपक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी गणेश रजक को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।