
विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा हुए विविध कार्यक्रम और निकाली रैली…..
बिलासपुर–विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने शनिवार को बिलासपुर में बड़ा आयोजन कार्य हुए विशाल रैली के साथ कई पारम्परिक कार्यक्रम हुए।जिसमें बड़ी संख्या में जिलेभर से आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। रैली और आयोजनों में आदिवासी समाज की परम्पराओं का भी निर्वहन किया गया। आयोजन में शामिल लोग आदिवासी समाज के पारम्परिक वेशभूषा में नजर आए।
इस दौरान पारम्परिक आदिवासी नृत्य करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी दिवस को मनाया और विश्व बंधुत्व, पर्यावरण व जल जंगल जमीन के संरक्षण का संदेश दिया। सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि, आज का दिन आदिवासी समाज के लिए महत्वपूर्ण है।
आदिवासी समाज आज भी जल जंगल जमीन से जुड़ा हुआ है।आदिवासी समाज की पहचान इसी से हैं… ऐसे में पूरे विश्व में आज आदिवासी समाज विश्व बंधुत्व और जल जंगल जमीन के संरक्षण का संदेश दे रहा है और आदिवासी परम्परा का निर्वहन कर रहा है। सर्व आदिवासी समाज की कोशिश है, परम्परा निरंतर बनी रहे और आने वाली पीढ़ी भी आदिवासी समाज के इन परम्पराओं को करीब से जान सके।