
गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख…..
बिलासपुर– रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक मकान में खाना बनाते समय बड़ा हादसा टल गया। रसोई में अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ और तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
हादसे में घर के तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया। आग लगते ही लपटों ने पूरे मकान को घेर लिया। नीचे की मंजिल पर दुकान और ऊपर बैग का गोदाम था, जिसमें रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन और फर्नीचर भी पूरी तरह नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे आसपास के अन्य मकानों और दुकानों को बचा लिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट को हादसे की वजह माना जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर रसोई गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व को रेखांकित कर दिया है।