
सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे चार छात्र गिरफ्तार…..भेजे गए जेल……
बिलासपुर–सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार छात्रों में सार्थक मिश्रा, सुदीप शर्मा, अवनीत पांडे और शुभम जायसवाल शामिल हैं। सभी छात्र NSUI संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ये छात्र मुख्यमंत्री को छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। जैसे ही वे मुख्यमंत्री के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस का कहना है कि मौके पर किसी भी तरह की अव्यवस्था या सुरक्षा में बाधा न हो, इसके लिए धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।
कोनी थाना पुलिस ने चारों छात्रों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और उन्हें जेल भेज दिया। इस घटना के बाद छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई केवल सुरक्षा कारणों से की गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।