धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…..सिटी कोतवाली पुलिस ने निकाला सड़कों पर जुलूस……

बिलासपुर–नागोराव स्कूल के पास गाड़ी मोड़ने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का पूरे शहर में जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

घटना 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे हुई थी, जब मोपका निवासी प्रखर शर्मा अपने पिता उमेश शर्मा को मोटरसाइकिल से घर ले जा रहे थे। नागोराव स्कूल तिराहे के पास मोटरसाइकिल सवार सैफ खान उर्फ सैफू ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। मामूली टक्कर पर सैफू ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने साथियों अरमान खान व अमन भौरे को बुलाकर पिता-पुत्र पर हाथ-मुक्का और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को रायपुर रोड से गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों — सैफ खान उर्फ सैफू (25), अरमान खान (19) और अमन भौरे (22) — का सड़कों पर जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने जनता को चेतावनी दी कि शहर में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, सउनि कृष्ण कुमार यादव, सउनि भोलेनाथ तिवारी, आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेन्द्र तोमर, अमित सिंह, रत्नाकर सिंह राजपूत और धीरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button