
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिलासपुर पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले – अगले साल नक्सलवाद का होगा सफाया
बिलासपुर–स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच बिलासपुर में देशभक्ति का माहौल गर्मा गया है। गुरुवार की शाम प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव शहर पहुंचे और आगामी समारोह की रूपरेखा को लेकर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को पुलिस परेड मैदान में तिरंगा फहराकर सलामी लेंगे। इस दौरान भव्य परेड का आयोजन होगा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की विविधता और एकता का संदेश देंगे।
अरुण साव ने कहा कि देश आज मजबूती से आगे बढ़ रहा है और हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का अदम्य साहस और शौर्य देखा। नक्सलवाद पर बोलते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल स्वतंत्रता दिवस तक इसका पूर्ण उन्मूलन हो चुका होगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार विकास और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर तेज़ी से काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया। समारोह को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।