
नशे में धुत दो युवकों का सरेराह उत्पात, सड़क बनी रणभूमि वीडियो वायरल….
बिलासपुर–शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक्सचेंज रोड पर दो शराबियों ने सरेराह उत्पात मचा दिया। नशे में धुत दोनों युवक आपस में उलझ गए और बीच सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी।
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर से वार करना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से आसपास मौजूद लोग घबराकर दूर हट गए। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन नशे में होने के कारण युवक बाज नहीं आए।
हंगामे के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक एक-दूसरे पर बेतरतीब तरीके से हमला कर रहे हैं, जबकि सड़क पर आवागमन भी बाधित हो रहा है।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने व मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर शहर में नशे में हिंसक वारदातों पर रोकथाम की जरूरत को उजागर कर दिया है।