
प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप……बजरंग दल और पुलिस ने दी दबिश…..तीन महिलाएं हिरासत…..
बिलासपुर– शहर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दबिश देकर प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहे धर्मांतरण के खेल का भंडाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि महिला के घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल को सूचना मिली थी कि बहतराई में प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन अब खुलकर मामला सामने आया है।
खास बात यह है कि सरकंडा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के अब तक 20 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। बार-बार सामने आ रहे इन मामलों से इलाके में तनाव और नाराजगी का माहौल है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोप साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है और अब इन गतिविधियों पर कड़ा पहरा लगाने की तैयारी की जा रही है।