ढाबा में गुंडागर्दी…..शराब पीने से मना करने पर युवकों का उत्पात…..सीसीटीवी में कैद हुई वारदात…..पुलिस ने किया मामला कायम…..

बिलासपुर–शहर में गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। चकरभाठा थाना क्षेत्र स्थित गुरुनानक फैमिली ढाबा में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात अंकित तिवारी और उसके साथियों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की। दरअसल, संचालक ने युवकों को ढाबे में शराब पीने से मना किया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।

पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक ढाबा के अंदर तोड़फोड़ करते और संचालक से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित संचालक ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया।

गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब इस ढाबे में ऐसी घटना हुई है। इससे पहले भी इसी ढाबे में कुछ युवकों द्वारा उपद्रव और झगड़े की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही ऐसी वारदातों से ढाबा संचालक और कर्मचारी दहशत में हैं। स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button