वेल विशर फाउंडेशन द्वारा किया गया कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम…..बच्चो को किया गया जागरुक….

बिलासपुर –सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा शासकीय उन्नयन पूर्व माध्यमिक शाला सदर जांजगीर में कॅरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम किया गया।

जिंसमे बच्चो को अपने भविष्य के लिए सकेत रहने के लिए जागरूक किया गया । अतिथि के रूप में शामिल हुए दुलेचंद साहू ने कहा कि आप सभी को हमेशा कक्षा में पहले आने की सोचना चाहिए। आप सभी को सकारात्मक सोच के साथ रोज सुबह उठना चाहिए।

यदि आपकी सोच सकारात्मक रहेगी तो आप जीवन मे आने वाली सभी कठिनाई को पार कर सकते हो।वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बच्चों को अभी से पढ़ाई में रुचि लाने के लिए कहा और साथ ही पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।आगे कहा कि आप सभी अपने मन की बातों को गुरुजनों और माता पिता की बताना चाहिए इससे आपके मन मे चल रहे दुविधा को दूर होने के मदद मिलेगी। संस्था के सदस्य मोहन कश्यप ने बच्चो से कहा की आगे आप लोगो को जिंसमे भी रुचि हो उसी में आगे बढ़ना, और अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसको पाने की कोशिश करना।

कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक डी एस पटेल, शिक्षक ज्योति राठौर,केशव सिंह कंवर,, राजनीलता राठौर,प्रतिभा सिंह,रामनारायण साहू, नीमा सिंह,प्रीति पांडे व वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह सचिव चिराग शर्मा,कोषाध्यक्ष रंजना सिंह,सदस्य मोहन कश्यप,दीपक साहू,सतीश मानिकपुरी,श्रीपाल सिंह,सौरभ सिंह, नितेश चंद्रा, प्रेम निर्मलकर उपिस्थत रहे

Related Articles

Back to top button