पोला पर्व पर बैल दौड़ व सजा-सज्जा प्रतियोगिता….किसानों का दिखा उत्साह…बेलतरा भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला और कोटा कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव हुए शामिल…..

बिलासपुर–लोक पर्व पोला के अवसर पर आदर्श युवा मंच ने स्व. श्री श्रीचंद मनुज की स्मृति में परंपरागत बैल दौड़ एवं सजा-सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से लगातार हो रहा है। शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण पहुंचे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे। वहीं पूर्व महापौर रामशरण यादव, प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला, अभयनारायण राय, अमर बजाज,किसान नेता सुरेंद्र कश्यप और रमेश दुआ विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। आयोजन की अध्यक्षता सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे ने की।

किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए *मन भंवरा* लोक कला मंच के कलाकार श्रीलाल श्रीवास ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा विजेताओं को नगद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि परंपराओं को संजोने और नई पीढ़ी को खेती-किसानी में बैलों के महत्व से अवगत कराने का माध्यम है। बैल किसानों के साथी और उनकी मेहनत के प्रतीक हैं। पोला पर्व पर आयोजित बैल दौड़ और सजा-सज्जा प्रतियोगिता ने साबित किया कि परंपरा यूं ही समाप्त नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button