
रामसेतु पुल पर हाई वोल्टेज ड्रामा, युवती ने लगाई छलांग की तैयारी…..राहगीरों की सूझबूझ से बची युवती की जान…..टली बड़ी अनहोनी…..देखिए वीडियो…
बिलासपुर–शनिवार की देर रात अरपा नदी स्थित रामसेतु पुल पर एक युवती ने आत्महत्या की कोशिश कर सनसनी फैला दी। युवती पुल पर खड़ी होकर नदी में छलांग लगाने की जिद पर अड़ी थी। इस नजारे को देखकर आसपास मौजूद लोग दंग रह गए। कुछ देर तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा युवती का चलता रहा।इसी बीच वहां खड़े किसी राहगीर ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि युवती की पहचान संगीता बंजारे के रूप में हुई है। हालांकि उसने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। राहगीरों और स्थानीय युवकों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए युवती को समझाने की कोशिश की। वे लगातार उससे बातचीत करते रहे और उसे बहलाने का प्रयास किया। अंततः उनकी समझाइश काम आई और युवती को सुरक्षित बचा लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को अपने संरक्षण में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते बड़ी अनहोनी टल गई। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि मुश्किल वक्त में राहगीरों की सजगता और मानवीय पहल किसी की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।