
भांवर गणेश मंदिर फिर बना चोरों का निशाना…… गणेश जी की शेष आधी मूर्ति भी चोरी, पुलिस ने जांच शुरू की….. चोर अब तक फरार….
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम इटवा पाली स्थित भांवर गणेश मंदिर एक बार फिर चोरों का निशाना बन गया है। अज्ञात चोरों ने इस बार मंदिर में स्थापित भांवर गणेश की बची हुई आधी मूर्ति को भी पार कर दिया। मंदिर से चोरी हुई यह मूर्ति करीब 3 फीट ऊंची और काले ग्रेनाइट से बनी हुई बताई जा रही है, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।
गौरतलब है कि करीब एक साल पहले भी इसी मूर्ति का आधा हिस्सा चोरी हो गया था। अब बचे हुए हिस्से को भी चोरों ने निशाना बना लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मूर्ति अत्यंत प्राचीन और दुर्लभ है। स्थानीय श्रद्धालु मंदिर से अपनी आस्था और भावनाओं को जोड़कर देखते हैं, इसलिए लगातार हो रही चोरी से लोगों में गहरा आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक, भांवर गणेश मंदिर में यह कोई पहली वारदात नहीं है। बीते वर्षों में चोर यहां पांच बार मूर्ति को निशाना बना चुके हैं। बार-बार होने वाली घटनाओं के बावजूद अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो पाए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर परिसर में चौकसी बढ़ाई जाए और चोरी हुई मूर्ति को जल्द से जल्द बरामद किया जाए।