
बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन का किया घेराव…..
बिलासपुर–जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नगपुरा और आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण सिरगिट्टी सब स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से उनके गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। वहीं ट्रांसफार्मर की कमी के चलते बार-बार बिजली कटौती की स्थिति बन रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली बंद रहने से सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल और सिंचाई कार्यों में हो रही है। खेतों में लगी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। वहीं पानी की आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण सब स्टेशन के बाहर डटे रहे और बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों ने आश्वासन देकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार यदि ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।