भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता की भाभी गई जान….बड़े भाई गंभीर रूप से हुए घायल…..बहु और बच्चे को आई चोटें….. मवेशी को बचाने चढ़ गई कार पेड़ पर….

बिलासपुर– सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव के पास गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता राकेश तिवारी के बड़े भाई अपनी पत्नी बहू और पोते के साथ कार में सवार होकर घातौली लोरमी से अपने छोटे भाई के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर आ रहे थे। तभी अचानक भरनी के पास पहुंचे थे कि सड़क पर एक मवेशी आ गया और मवेशी को बचाने के प्रयास में कार चालक भाजपा नेता के बड़े भाई रमेश तिवारी ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।इस टक्कर में कार में सवार भाजपा नेता की भाभी विद्या तिवारी पति रमेश तिवारी उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार में सवार बहू और एक बच्चा भी घायल हो गया।ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विद्या तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पति रमेश तिवारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। वही मंजुला तिवारी और पोता सम्यक तिवारी को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे के बाद से पूरे तिवारी परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। रिटायर्ड सीएमओ प्रमोद तिवारी डॉक्टर विनोद तिवारी और भाजपा नेता राकेश तिवारी के बड़े भाई का परिवार है।इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर मवेशियों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं की समस्या को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके।

Related Articles

Back to top button