अटल आवास के नाम पर लाखों की ठगी.. महिला आरोपी पर एफआईआर दर्ज…..

बिलासपुर–अटल आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला सपना सराफ पर आरोप है कि उसने दो महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनसे 3 लाख 40 हजार रुपये वसूल लिए। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने न केवल नकली रसीदें छपवाकर पीड़ितों को दी, बल्कि खुद को प्रभावशाली बताकर जल्द ही घर आवंटन कराने का भरोसा दिलाया।

पीड़ित महिलाओं को जब लंबे समय तक आवास नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं किए गए, तो उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच के बाद सरकंडा पुलिस ने सपना सराफ के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला धोखाधड़ी और दस्तावेजों की जालसाजी से जुड़ा पाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस खुलासे के बाद शहर में हड़कंप मच गया है और लोग अब जागरूक होकर ऐसे झांसे से बचने की अपील कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button