बिरला ओपन माइंड स्कूल में हादसा…… सोलर पैनल लगाते समय मजदूर की मौत…… सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली….ठेकेदार पर मामला कायम…….

बिलासपुर–शहर के मोपका स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल में हुए हादसे ने सुरक्षा इंतज़ामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल की इमारत की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान काम कर रहे मजदूर रामकुमार यादव, जो शिवरीनारायण का निवासी था, ऊंचाई से गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि काम के दौरान न तो मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा बेल्ट का इंतज़ाम किया गया था और न ही अन्य जरूरी सुरक्षा साधन उपलब्ध कराए गए थे। लापरवाही का यह गंभीर मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।

सरकंडा थाना पुलिस ने ठेकेदार धीरेन्द्र पन्ना के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि कामकाज के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिसके चलते मजदूर की जान गई।

फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। वहीं, यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर ठेकेदार और संस्थान कितने गंभीर हैं।

Related Articles

Back to top button