
अटल आवास के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, महिला ठग गिरफ्तार…..3.40 लाख की ठगी……फर्जी रसीद और नकली चाबी से दिया धोखा…..
बिलासपुर–नगर निगम के अटल आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला सपना सराफ को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़िताओं उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। दोनों ने आरोप लगाया कि सरकंडा निवासी सपना सराफ ने प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर उनसे 1.70–1.70 लाख रुपये लेकर कुल 3 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की। महिला ने फर्जी रसीद बुक छपवाकर पैसे वसूले और यहां तक कि आवास की चाबी भी सौंप दी। लेकिन जब दोनों महिलाएं आवास में रहने पहुँचीं तो गार्ड ने बताया कि उनके नाम पर कोई मकान आवंटित नहीं है।
शिकायत पर नगर निगम की जांच के बाद मामला थाने पहुँचा। सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय व टीम ने आरोपिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, साथ ही फर्जी रसीद बुक भी जब्त की गई।
फिलहाल सपना सराफ को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।