
साइबर ठगों ने बुजुर्ग की जीवनभर की कमाई पर डाली नजर…..बैंक खाते से गायब हुई एफडी राशि…. साइबर पुलिस कर रही जांच…
बिलासपुर–जिले में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी को निशाना बनाते हुए उनकी जीवनभर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम लिटिया निवासी 65 वर्षीय शोभनाथ कौशिक के एचडीएफसी बैंक खाते से करीब ढाई लाख रुपये गायब हो गए।
पीड़ित ने अपने खाते में सावधि जमा (FD) कराया था, जिसकी कुल राशि ₹2,31,185 थी। 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 के बीच अज्ञात ठगों ने उनकी FD तोड़कर यह रकम खाते से निकाल ली। मोबाइल पर लगातार आ रहे अलर्ट मैसेज से जब शोभनाथ को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत बैंक पहुंचकर अपना खाता होल्ड कराया और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी।
पीड़ित ने करगी रोड कोटा थाने में लिखित आवेदन देकर पूरी घटना का विवरण प्रस्तुत किया है। आवेदन के साथ बैंक स्टेटमेंट और FD की कॉपियां भी संलग्न की गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल साइबर थाना पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
इस घटना से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि साइबर ठग बुजुर्ग और रिटायर्ड कर्मचारियों को भी अपने निशाने पर ले रहे हैं।