
ससुराल में नवविवाहिता का शव मिला फंदे से लटकता…कुछ महीनों पहले हुई थी शादी…..मृतिका के परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप…..जांच में जुटी पुलिस…..
बिलासपुर–चकरभाठा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम नवविवाहित महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि विवाह को कुछ ही समय बीता था, लेकिन अचानक महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार मृतिका अफरोज खान पति शाहिद कुरेशी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 वासु मंगलम के पास चकरभाठा का संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी से लटकता हुआ शव मिला।जहां पर मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विवाह के बाद से ही बेटी को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर पड़ताल कर रही है।