
जीएसटी को लेकर भाजपा केंद्रीय मंत्री और विधायक की प्रेस कॉन्फ्रेंस..
बिलासपुर –देशभर में जीएसटी की संशोधित दरें आज से लागू हो गई है, जिसके बाद जनता को अब सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत का ट्रैक्स देना होगा.. जीएसटी को लेकर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक अमर अग्रवाल ने शहर के निजी होटल में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया।

इस दौरान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने जीएसटी में किए गए संशोधन को जनहितकरी फैसला बताया, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, जीएसटी में 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर भारत के व्यापारियों और जनता को सीधा लाभ पहुंचाया, जिसके बाद देश की जनता की क्रय शक्ति को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश की विकासदर में बढ़ोतरी होगी, यह दूरगामी परिणाम साबित होंगे क्योंकि भारत एक विकासशील देश के रूप में जाना जाता है जहां की अधिकतर जनसंख्या मध्यवर्गीय या उससे नीचे जीवन यापन करने वाली है, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रिय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, देश के जनता को लाभ दिलाने और देश को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार काम कर रही है,और जीएसटी संशोधन उनमें से एक महत्वपूर्ण कदम है।आने वाले समय में इसका लाभ देश की जनता को सीधे होते दिखाई देगा।




