माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब…….जगह जगह लगा जाम…..त्यौहार की रौनक……सड़कें खचाखच,यातायात व्यवस्था हुई फेल……

बिलासपुर– शहर में एक बार फिर से ट्रैफिक की समस्या ने लोगों की नींद उड़ा दी है। त्यौहारों के सीजन में जहां लोग माता रानी की पूजा समारोह में व्यस्त हैं।तो वहीं सड़क पर यातायात की बदहाल व्यवस्था ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना दिया है। लगता है जैसे ट्रैफिक को ही इस दौरान “छुट्टी” मिल गई हो।

रविवार की सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी,जैसे जैसे दिन ढलते गया और शाम होते ही यह समस्या जस की तस बनी रही।जहां पर लोगों को जाम में बार बार फंसना पड़।शहर की मुख्य सड़को में सरकंडा, सिम्स चौक, राम सेतु चौक,सदर बाजार, गोलबाजार,तेलीपारा के आसपास वाहन चालक घंटों फंसकर रह गए। लोग अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए। खासकर त्यौहार के मौसम में लोग खरीददारी और धार्मिक आयोजनों में व्यस्त होते हैं, ऐसे में ट्रैफिक जाम उनके लिए और भी तनावपूर्ण बना देता है।

नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है, जो देवी दुर्गा और उनके विभिन्न नौ रूपों को समर्पित नौ दिनों तक मनाया जाता है।माता दुर्गा की शक्ति, भक्ति के रूप में इसे जाना जाता है।इस त्यौहार को लेकर पूरे शहर में अलग अलग समितियों के द्वारा विशेष साज सज्जा और आकर्षक पंडाल,झांकी,लाइट,और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की जाती है।इस त्यौहार को लेकर अच्छा खासा उत्साह लोगों में बना रहता और जिसे देखने के लिए शहर सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में निकलकर आते है।शहर की अधिकांश समितियां नवरात्र की छठ से अपने पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर दशमी तक पूरे भक्ति भाव से सेवा में जुटे रहते है।

स्थानीय लोग यातायात को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। “ऐसे समय पर जब शहर में इतनी भीड़ है, ट्रैफिक व्यवस्था न होना आश्चर्यजनक है।देर रात भारी भरकम समान से भरा ट्रक जो रास्ता भटक गया और शहर के व्यस्तम मुख्य मार्ग देवकी नंदन चौक में आ गया। भारी वाहन का प्रवेश होकर शहर के मुख्य मार्ग तक आना ही यातायात पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान खड़ा करता है।इस भारी वाहन के प्रवेश करने कुछ समय के लिए मार्ग बाधित हुआ और इसके कारण एंबुलेंस को चौक में रुकना पड़ा।कई दुकानदार भी मानते हैं कि जाम से ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और व्यापार पर असर पड़ रहा है।वही अपने परिवार के साथ माता रानी के दर्शन करने आए श्रद्धुलओं ने बताया कि यातायात विभाग के द्वारा पार्किंग के लिए स्थान तो चिन्हित कर दिए लेकिन इन स्थानों तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है।यातायत सुगम नहीं होने के कारण जाम का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में कौन वहां तक जायेगा और अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करेगा।

बिलासपुर के नागरिक अब उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी त्यौहारों के दौरान प्रशासन समय पर कदम उठाकर सड़क पर ट्रैफिक का संतुलन बनाए।शहर के दुर्गा पंडालों में माता रानी विराजमान हो गई और आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता का दर्शन करने सपरिवार निकलेंगे और वहीं त्यौहार भी निकट आ रहे है ऐसे में सड़क पर जाम से लोगों की ओर परेशानी भी बढ़ती जाएगी।

Related Articles

Back to top button