सराफा संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के जन्मदिवस पर लोगों ने दी बधाई और दिखा उत्साह… ग्राहक जागरूकता अभियान की सराफा संघ ने की शुरुवात…….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के जन्मदिवस के मौके पर सुबह से ही उनके कार्यालय में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से सर्राफा व्यापारी शामिल हुए। सभी ने उनके सफल नेतृत्व और सक्रिय सामाजिक भूमिका की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा…

सोना खुद एक ब्रांड है, किसी और नाम का मोहताज नहीं।आज कुछ बड़ी कंपनियां झूठे ऑफर और विज्ञापनों के जरिए
उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही हैं, जिससे आम जनता का
विश्वास और छोटे पारंपरिक सर्राफा कारोबारियों की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है।

उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने एक व्यापक ग्राहक जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को झूठे ऑफरों और भ्रामक विज्ञापनों से सावधान करना है।इनके अलावा कमल सोनी ने कहा ऑफर जूता-चप्पल या कपड़ों की बिक्री में हो सकता है,सोने-चांदी में नहीं।

इन झूठे प्रलोभनों का असली मकसद ग्राहकों को भ्रमित कर अपने शोरूम तक बुलाना है।उपभोक्ता जब सोना खरीदें तो सबसे पहले हॉलमार्क और होलोग्राम की जांच अवश्य करें और केवल अपने विश्वसनीय व पारंपरिक दुकानदार से ही खरीदारी करें।उन्होंने आगे कहा कि ब्रांडेड नाम नहीं, बल्कि हॉलमार्क और विश्वास ही असली पहचान है। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित खरीदारी केलिए जागरूककरना और उन्हेंआर्थिक नुकसान सेबचाना है।

कार्यक्रम में उपस्थित सर्राफा व्यापारियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कमल सोनी के नेतृत्व में एसोसिएशन ने व्यापारिक जगत में नई ऊर्जा और एकजुटता का वातावरण तैयार किया है।
त्योहारी माहौल के बीच छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन का यह अभियान प्रदेशभर में विश्वास, पारदर्शिता और उपभोक्ता सुरक्षा की दिशा में एक प्रेरक कदम साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button