
सोशल मीडिया पर खुलेआम दबंगई…..वायरल वीडियो सुर्खियों में….पुलिस बनी मूकदर्शक……
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में गैंगस्टर वाले अंदाज में पिस्टल के साथ धमकी वाले वीडियो का मामला शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करने वाला गंभीर मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक की पहचान शिवम मिश्रा के रूप में हुई है। जिसने शहर के एक युवक मैडी को जान से मारने की धमकी दी है।
चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। शहर में खुलेआम हथियार लहराते हुए धमकी भरे वीडियो बनाना न केवल कानून का मजाक उड़ाता है, बल्कि पुलिस की निष्क्रियता पर भी गंभीर सवाल उठाता है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस का रवैया हमेशा ढुलमुल रहता है पहले वीडियो वायरल होता है, फिर चर्चा होती है, और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बयानबाज़ी।
स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है कि अगर कोई आम व्यक्ति ऐसा वीडियो डालता, तो पुलिस तत्काल गिरफ्तारी करती। मगर दबंगों और प्रभावशाली लोगों के मामलों में कार्रवाई हमेशा ठंडी पड़ जाती है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली और शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़ा करती है।