चावल हेराफेरी का मामला उजागर… शारदा सोसायटी से 38 बोरी चावल जब्त…

बिलासपुर–गरीब और हितग्राहियों के हक का चावल खुले बाजार में खपाने का बड़ा खेल सामने आया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत गरीब परिवारों को दिए जाने वाले चावल की हेराफेरी कर अवैध रूप से बेचने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मां शारदा खाद पौष्टिक सोसायटी में पुलिस ने दबिश दी और मौके से 38 बोरी चावल जब्त किया।

यह सोसायटी संचालक राजू खटीक के नाम से संचालित होती है। पुलिस को संदेह है कि लंबे समय से चावल का उठाव तो कागजों में दिखाया जा रहा था, लेकिन असल में उसे खुले बाजार में खपाकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई बोरी चावल को खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है ताकि उसकी जांच की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के स्पष्ट सबूत मिले हैं। संचालक राजू खटीक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। फिलहाल खाद विभाग की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। जांच में हेराफेरी की पुष्टि होते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि गरीबों के हक पर डाका डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और हितग्राहियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय से पूरा राशन नहीं मिल पा रहा था। अब चावल की जब्ती से पूरे खेल का पर्दाफाश होता दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button