नोटिस के बाद भी नहीं हटे कबाड़ी…..अब निगम ने दिखाई सख्ती…..एसएसपी का साफ संदेश…. चोरी के माल का कारोबार करने वालों को नहीं मिलेगी छूट…..

बिलासपुर–नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरकंडा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई लंबे समय से क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ दुकानों के खिलाफ की गई। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में 29 कबाड़ की दुकानों को सील कर दिया गया और उनमें रखे गए सामान को जप्त कर लिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दुकानों की आड़ में चोरी का माल खरीदा-बेचा जा रहा था। लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं कि कबाड़ व्यवसाय की आड़ में चोरियां बढ़ रही हैं और अवैध लेन-देन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार निगम को शिकायत दर्ज कराई थी कि अवैध कबाड़ व्यापार के चलते आसपास के मोहल्लों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

जांच में यह भी सामने आया कि अधिकतर दुकानों का निर्माण बिना अनुमति के किया गया था। निगम ने पहले नोटिस जारी कर इन्हें हटाने का आदेश दिया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी कबाड़ियों ने जगह खाली नहीं की। अंततः प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई शुरू की।

एसएसपी रजनीश सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी कुछ कबाड़ी चोरी और अवैध गतिविधियों में पकड़े गए थे और उन्हें जेल भी भेजा गया था। हालांकि, जमानत पर छूटने के बाद उन्होंने फिर से अवैध कारोबार शुरू कर दिया था। ऐसे हालात को देखते हुए इस बार निगम और पुलिस दोनों ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की और सभी दुकानों को पूरी तरह बंद करा दिया।

उन्होंने कहा कि शहर में चोरी का माल खरीदने-बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि जो भी व्यक्ति अवैध कबाड़ कारोबार में शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।ताकि शहर में चोरी की घटनाओं और अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Related Articles

Back to top button