
शौचालय पोस्टर विवाद के बाद सीपत थाना प्रभारी हटाए गए…. पुलिस महकमे में क्लीन इमेज ऑपरेशन की शुरुआत…. पूर्व में भी अवैध वसूली का लगा था आरोप….
बिलासपुर– जिले का सीपत थाना एक बार फिर सुर्खियों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर थाना परिसर के सार्वजनिक शौचालय में लगाए जाने के विवाद के बाद अब बड़ी कार्रवाई की गई है।
लगातार उठ रही नाराजगी और पूर्व में बाइक चालकों से अवैध वसूली के आरोपों के चलते थाना प्रभारी गोपाल सतपति को हटा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जारी आदेश में उन्हें साइबर सेल बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।
इस फेरबदल को जिले में पुलिस महकमे की बड़ी “इमेज क्लीनिंग एक्सरसाइज” माना जा रहा है। आदेश में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें कई थाना प्रभारी और उप निरीक्षक शामिल हैं।
विवाद बना ट्रांसफर का कारण
सीपत थाना पिछले कुछ दिनों से विवादों के केंद्र में रहा है। दिवाली से पहले थाना परिसर के सार्वजनिक शौचालय पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का बैनर लगाए जाने से राजनीतिक बवाल मच गया था। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया और थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में सीपत पुलिस पर बाइक चालकों से अवैध वसूली और दबंगई के आरोप भी लग चुके हैं। इन शिकायतों ने जनता और स्थानीय प्रशासन में तनाव पैदा कर दिया था।
फेरबदल में अन्य अफसरों का स्थानांतरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस आदेश में केवल थाना प्रभारी ही नहीं, बल्कि अन्य थानों के प्रभारी और कई पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया है। यह कदम जिले में पुलिस विभाग की छवि सुधारने और अनुशासन कायम करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
जिले में हड़कंप
सीपत थाना में लगातार विवाद और जनता की शिकायतों के बीच यह कार्रवाई “क्लीन इमेज ऑपरेशन” के रूप में मानी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी थाना प्रभारी पर लापरवाही, अनुशासनहीनता या जनता के प्रति उपेक्षा के आरोप आते हैं, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इस फैसले के बाद जिले के पुलिस महकमे में बदलाव और अनुशासन कायम करने की दिशा में एक सख्त संदेश गया है। जनता और राजनीतिक दलों की निगाह अब हर थाने की कार्रवाई पर बनी हुई है।