छात्र के मकान से लैपटॉप और ईयरबड्स चोरी….. सरकंडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…..

बिलासपुर–दीपावली की छुट्टियों के दौरान छात्र के किराये के मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया लैपटॉप और ईयरबड्स कुल कीमत 38,000 का मशरूका बरामद किया गया है।

प्रार्थी रोहन पटेल (19 वर्ष), निवासी ग्राम बड़े हल्दी, थाना पुसौर, जिला रायगढ़, बिलासपुर के साइंस कॉलेज में पढ़ाई करता है। दीपावली पर अपने गांव जाने से पहले उसने अरविंद मार्ग (सेंटरल लाइब्रेरी के पास) स्थित किराये के मकान को ताला लगाकर छोड़ा था। 29 अक्टूबर को लौटने पर उसने देखा कि कमरे से लैपटॉप और ईयरबड्स गायब थे।

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी मकान में आशुतोष पाण्डेय (19 वर्ष) नाम का युवक कुछ दिन पहले किराये पर रह रहा था और अचानक मकान खाली कर चला गया था।

मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और कोन्हेर गार्डन के पास उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने पैसों की जरूरत के चलते चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

Related Articles

Back to top button