भीषण आग का कहर: दूसरी मंजिल से उठीं लपटें…..परिवार ने भागकर बचाई जान…. लाखों का सामान चंद मिनटों में राख….दमकल को घंटों की मशक्कत….

बिलासपुर–कोतवाली थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में रात आठ बजे के लगभग एक मकान में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग मकान की दूसरी मंजिल में अचानक भड़की, जिसे देखकर घर के सभी सदस्य घबराकर बाहर की ओर भागे और समय रहते अपनी जान बचा ली। घटना के दौरान उठते धुएं और लपटों के कारण आसपास के लोगों में भी खौफ का माहौल बन गया। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू की।

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस और फायर विभाग पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि दूसरी मंजिल पर रखा लाखों रुपये का घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना स्थल पर आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त पानी की बौछार और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई।

दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे से अधिक की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, अन्यथा स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और घरवालों के बयान दर्ज कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से भी नजर आ रही थीं। इलाके में कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई भी एहतियातन बंद कर दी गई थी।

पूरे टिकरापारा इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, जबकि प्रशासन लोगों से बिजली उपकरणों की नियमित जांच कराने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील कर रहा है।

Related Articles

Back to top button