
कॉलोनी में साइकिल चला रही नाबालिग से पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने की छेड़छाड़ – वर्दी की असली तस्वीर पर उठे गंभीर सवाल…..
बिलासपुर–सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने कॉलोनी में साइकिल चला रही नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की। परिवार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन इस घटना ने पुलिस की वर्दी पर गहरा दाग लगा दिया है।
घटना उस समय हुई जब बच्ची शाम को साइकिल चला रही थी। तभी पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक ने उसका पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की और अनुचित हरकतें कीं। किसी तरह बच्ची वहां से भागकर घर पहुँची और अपनी मां को पूरी बात बताई। परिजन तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी आरक्षक दिलीप रौतिया को पकड़कर जेल भेजा गया।
परंतु सवाल यहीं खड़ा होता है,जब जनता की रक्षा का जिम्मा उठाने वाले ही बच्चियों की इज्जत से खेलेंगे, तो आखिर कानून का भरोसा किस पर किया जाए?
लोगों का आक्रोश भी स्पष्ट है।सड़क पर बदमाशों को पुलिस कान पकड़कर उठक-बैठक करवाती है, रैली निकालती है। तो फिर वही सख्ती वर्दी पहने अपराधियों पर क्यों नहीं? क्या कानून सबके लिए बराबर नहीं?
यह घटना पोलिसिंग सिस्टम की कमजोरियों पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। समाज की मांग है कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि वर्दी की आड़ में कोई भी कमजोरों पर अत्याचार करने की हिम्मत न कर सके।



