आर आई के निवास में एसीबी की छापामार कार्रवाई….

बिलासपुर –एसीबी की टीम ने बुधवार की तड़के सुबह प्रदेशभर में छापामार कार्रवाई की, पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के यहां ये छापामार कार्रवाई की गई है। ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम बिलासपुर भी पहुंची हैं। यहां पटवारी से आरआई बने अभिषेक सिंह ठाकुर के वाजपेई कैसल स्थित निवास में टीम ने छापा मारा है।बताया जा रहा है कि आरआई अभिषेक ठाकुर सुरजपुर जिले में पदस्थ हैं। जिस तरह पटवारी से आरआई पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी की बात कही जा रही है। टीमों को पटवारी से आरआई बने अभिषेक सिंह को लेकर भी इनपुट मिले हैं।जिसके आधार पर ईओडब्ल्यू/एसीबी की टीम ने रेड कार्रवाई की है। फिलहाल टीमें जांच में जुटी हुई हैं।आरआई अभिषेक सहित परिजनों से पूछताछ की जा रही है।दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। ईओडब्ल्यू और एसीबी की कार्रवाई को इस गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button