
टीआई की कार की चपेट से महिला हुई घायल…..महिला की हालत गंभीर….क्या टी आई साहब की फोन पर थीं नजरें? अमेरी फाटक हादसे ने पुलिस की जिम्मेदारी पर खड़े किए सवाल….?
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बुधवार को एक सड़क हादसे ने पुलिस की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमेरी फाटक के पास टीआई अनिल अग्रवाल की कार ने सड़क पार कर रहे एक महिला और पुरुष को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन तेज रफ्तार में था और टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला कई मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों में नाराजगी देखी गई, क्योंकि घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने का काम आसपास मौजूद लोगों ने किया, जबकि टीआई मौके पर खड़े होकर अपनी सफाई पेश करते दिखाई दिए। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि अधिकारी ने जिम्मेदारी निभाने की बजाय घटना को दबाने की कोशिश की और लोगों को मामले में चुप रहने की सलाह भी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सवाल उठाया कि टीआई सरकारी वाहन इतनी तेज गति में क्यों चला रहे थे और क्या हादसे के वक्त वे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे? अब इन आरोपों की जांच की मांग बढ़ गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की छवि को लेकर आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि आम नागरिक से छोटी सी गलती भी हो जाए तो कड़ी कार्रवाई की जाती है, लेकिन जब गलती पुलिस की ओर से हो, तो मामले को हल्का करने की कोशिश की जाती है।
फिलहाल विभागीय जांच औपचारिक स्तर पर चल रही है, लेकिन जनता चाहती है कि टीआई अनिल अग्रवाल पर भी वही सख्त कार्रवाई हो, जो किसी आम नागरिक के खिलाफ होती। स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए – चाहे वह आम आदमी हो या वर्दीधारी अधिकारी।



