
करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने किया दावा.. सरकार को दिखाएंगे अपनी ताकत..प्रदेश में प्रशासनिक आतंकवाद–राज शेखावत
बिलासपुर- करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने 7 दिसंबर को ताकत दिखाने का दावा किया है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमारी मांगों को मान ले अन्यथा 7 दिसंबर को लाखों की संख्या में राजपूत रायपुर में प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाएंगे।

रायपुर पुलिस द्वारा विभिन्न गंभीर आरोपों में गिरफ्तार वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में एक प्रेस वार्ता को लेकर शेखावत ने पुलिस पर वीरेन्द्र तोमर के परिवार की महिलाओ से अश्लीलता पूर्वक व्यवहार करने और उसके बच्चों को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया है। राज शेखावत ने संघ समर्थक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पुलिस और राज्य के गृहमंत्री समेत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है । उन्होंने तोमर के घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है , वीरेंद्र तोमर के साथ किए पुलिसिया व्यवहार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया लेकिन राज्य सरकार के खिलाफ बोलने के लिए संघ समर्थक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर को उन्होंने चुना और कहा कि सरकार हमारी मांगे मान लें अन्यथा राज्य में हम भाजपा को समर्थन नहीं देंगे । शेखावत ने तोमर के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि तोमर के खिलाफ पुलिस को अमानवीय व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है ।यदि वह दोषी है तो कोर्ट उसे सजा देगी। करणी सेना के अध्यक्ष ने 7 दिसंबर को रायपुर में क्षत्रिय समाज बड़ा आंदोलन करने और अधिकारी के घर घेरने की चेतावनी दी है ।शेखावत ने कहा सरकार संविधान में रह कर काम करे सरकार ने बात नहीं मानी तो करणी सेना संविधान के खिलाफ जाकर काम करेंगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्थानीय ठाकुर समाज के लोग भाजपा, कांग्रेस के कई नेता भी शामिल थे ।



