छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा संगठनात्मक विस्तार, 36 विधानसभाओं से लेकर 17 प्रकोष्ठों तक नई जिम्मेदारियों का बंटवारा….

रायपुर–छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को और सुदृढ़ करने के लिए व्यापक फेरबदल करते हुए नई जिम्मेदारियों का वितरण किया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने 36 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नए प्रभारियों की नियुक्ति की है।

इसके साथ ही संगठन ने जिलों के लिए 40 प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची जारी की है। इतना ही नहीं, संगठनात्मक मजबूती के अगले चरण में 17 प्रकोष्ठों के लिए भी संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा की गई है।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 41 अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न प्रकोष्ठों में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। इन प्रकोष्ठों के माध्यम से पार्टी अपने मोर्चों और क्षेत्रों में रणनीतिक तैयारी को मजबूत करेगी।

बीजेपी का मानना है कि इस पुनर्गठन से न केवल संगठनात्मक ढांचा सुदृढ़ होगा, बल्कि आगामी चुनावों में पार्टी की पकड़ और प्रभाव भी बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button