करंट जाल से मासूम की मौत…दो महीने बाद भी एफआईआर नहीं…जवाबदेही कौन लेगा? बच्चे की मौत पर चुप्पी साधे बैठी पुलिस! परिजन भटके दर–दर… अब एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में हुआ दर्दनाक हादसा अब भी न्याय की प्रतीक्षा में है। 4 अक्टूबर 2025 को खेत में बिछाए गए अवैध झटका करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय गौरव कुमार केंवट (पुत्र – विनोद कुमार केंवट) की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया गया कि खेत मालिक मुन्नीलाल पाड़े ने फसलों की सुरक्षा के लिए बिजली के तार लगा रखे थे, जिनसे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम भी कराया गया, लेकिन परिजन FIR दर्ज कराने पहुंचे तो पचपेड़ी पुलिस ने रिपोर्ट आने का हवाला देते हुए मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। अब दो महीनों से अधिक समय बीत चुका है, मगर न FIR दर्ज हुई है और न ही आरोपी पर कोई कड़ी कार्रवाई हुई है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाकर छोड़ दिया। न्याय की इसी तलाश में परिवार के लोग बुधवार को एसएसपी रजनेश सिंह से मिले और अपनी पीड़ा साझा की।

एसएसपी ने मामले में उचित एवं त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा अब वापस नहीं आएगा, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं, ताकि किसी और मासूम की जान इस तरह न जाए।

Related Articles

Back to top button