
बिलासपुर रेलवे स्टेशन बना मानवता का प्रतीक……प्रसव पीड़ा में तड़प रही महिला को मिली त्वरित मदद….. स्टेशन परिसर में ही सुरक्षित जन्म….
बिलासपुर–रेलवे स्टेशन पर सुबह मानवता और तत्परता की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। अकलतरा से आई 22 वर्षीय महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने पर वाणिज्य विभाग की विशेष टीम ने बिना देर किए मदद का मोर्चा संभाल लिया। स्टेशन परिसर के सुलभ शौचालय के पास स्थिति बिगड़ते देख टीम ने तुरंत स्टेशन प्रशासन को सूचना दी।
एलीट अस्पताल की मेडिकल टीम, महिला सफाईकर्मी और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँच गए। चादर, साफ कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते हुए चिकित्सकीय टीम की देखरेख में वहीं सुरक्षित रूप से प्रसव कराया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रसूता की गरिमा और नवजात की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया।
प्राथमिक जांच में मां और बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए। तत्पश्चात, दोनों को महतारी योजना एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर बताई जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने पूरे दल की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपात हालात में त्वरित मदद मानवता का सच्चा प्रमाण है।
यह घटना स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई, जिसने साबित किया कि संवेदनशीलता और टीम प्रयास किसी भी मुश्किल घड़ी को आसान बना सकते हैं।


