शराबी पति ने पत्नी-बेटे पर किया जानलेवा हमला, बेटे का चल रहा इलाज.. पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी पर किया मामला दर्ज….

बिलासपुर–पचपेड़ी के ग्राम ओखर में घरेलू कलह ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे शराब के नशे में घर पहुंचे कृष्णा साहू ने अपनी पत्नी सहोद्रा साहू के साथ मछली-सब्जी नहीं बनाने को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

शोर सुनकर बड़ा बेटा लक्की साहू बीच-बचाव के लिए बाहर आया, तो आरोपी और भड़क गया। उसने बेटे को गालियां देते हुए जान मारने की धमकी दी और घर में रखा हसिया उठाकर उस पर हमला कर दिया। हमले में लक्की के दाहिने हाथ की हथेली और बाएं हाथ की उंगली गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने घायल लक्की को तत्काल बीटीआरसी अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़िता सहोद्रा साहू की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी पति कृष्णा साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button