
बिलासपुर में पूर्व उपसरपंच का खून से सना मिला शव, 48 घंटे से था गायब… इलाके में फैली दहशत….पैसे के विवाद में हत्या की आशंका…..दूर झाड़ियों में मिली बाइक…..कोर्ट जाने निकला था पूर्व उपसरपंच…..जांच में जुटी पुलिस….
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत भैंसाझार जंगल में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ। गांव के पूर्व उपसरपंच सूर्यप्रकाश बघेल (37) का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद किया गया। मृतक के सिर व शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखकर स्पष्ट है कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है। वहीं, शव के पास झाड़ियों में उसकी बाइक भी मिली है।

3 दिसंबर से था लापता, परिजन परेशान
भैंसाझार निवासी सूर्यप्रकाश 3 दिसंबर की सुबह अपनी बाइक से बिलासपुर कोर्ट जाने निकला था। शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने उसे फोन किया, मगर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। रिश्तेदारों व परिचितों से खोजबीन के बाद 4 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
8 दिसंबर को जंगल में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा और पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंचे परिजन ने मृतक की पहचान सूर्यप्रकाश के रूप में की। शव के आसपास खून के निशान थे और कई जगह गहरी चोटें मिलीं। अनुमान है कि हत्या किसी और स्थान पर कर शव को यहां लाकर फेंका गया है।

लेन-देन विवाद में हत्या की आशंका
पुलिस जांच में यह जानकारी मिली है कि मृतक का कुछ लोगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसे ही हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है।
फोरेंसिक और तकनीकी जांच तेज
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि मामले की गंभीरता देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है।
मोबाइल कॉल डिटेल्स व संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर सुराग हासिल किए जा रहे हैं।
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस हत्या के इस जघन्य अपराध की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।




